ऑटो डेस्क। दिवाली से पहले का समय कार खरीदने के लिहाज से शुभ माना जाता है और कंपनियां इसी का फायदा उठाकर नए मॉडल लॉन्च करती हैं। इस बार भी कई दिग्गज ब्रांड्स अपनी नई SUVs और EVs लेकर आ रहे हैं। इनमें Vinfast VF6 और VF7, Maruti Escudo SUV, Mahindra Thar Facelift, Citroen Basalt X और Volvo EX30 EV शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-अगले साल लॉन्च होगी 5 दरवाजे वाली थार, जानें कितनी है कीमत
Tata Punch Facelift:
Tata Motors अपने सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Punch का नया वर्जन Punch Facelift लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सितंबर-अक्टूबर के बीच कंपनी नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है। टाटा अपने नए मॉडल Punch Facelift में डिजाइन और इंटीरियर दोनों में बड़ा बदलाव कर सकती है।
Maruti Suzuki Escudo:
सितंबर में मारुति सुजुकी Escudo और e Vitara लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Maruti Suzuki Escudo कि बात करें तो यह मॉडल एक मिड-साइज SUV है। इस नए SUV मॉडल को सुजुकी के Global-C आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी Maruti Suzuki Escudo को पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑपशन्स के साथ लॉन्च कर रही है।

इसके अलावा Vinfast भारत में 6 सितंबर 2025 से बिक्री की शुरुआत करेगी। इसी मौके पर कंपनी दो SUV – VF6 और VF7 लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी नई मिडसाइज SUV Escudo लॉन्च कर सकती है। यह SUV ग्रैंड विटारा से बड़ी होगी और उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। महिंद्रा सितंबर के पहले हफ्ते में अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड SUV Thar (3-डोर) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। सिट्रोएन इंडिया अपनी नई SUV Basalt X को सितंबर के मध्य में लॉन्च करेगी। कंपनी ने 22 अगस्त से इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #Maruti #TATA