स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ष 2025 कई मायनों में विदाई का साल भी रहा। इस साल कई क्रिकेटरों ने संन्यास का एलान किया। इसमें कई क्रिकेटर ऐसे थे जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया, जबकि कुछ ने किसी एक प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया। इन क्रिकेटरों में Rohit Sharma और विराट कोहली का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें-सचिन तेंदुलकर के कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं विराट कोहली, देखें लिस्ट
टी20 क्रिकेट से पहले ही दूरी बना चुके विराट कोहली ने 2025 में टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने भी 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टेस्ट क्रिकेट में भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अगस्त 2025 में संन्यास लिया। उनके शांत स्वभाव और भरोसेमंद बल्लेबाजी ने लंबे समय तक टीम को मजबूती दी।
अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सितंबर 2025 में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद वह कमेंट्री के जरिए क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। भारत के भरोसेमंद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने 1 फरवरी 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। हालांकि वह अब भी आईपीएल में गुजरात टायट्ंस की ओर से खेलते नजर आते हैं।

स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने जून 2025 में संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। मोहित शर्मा ने दिसंबर 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया था। तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने जनवरी 2025 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब वह कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हैं। ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भी 5 जनवरी 2025 में अपने क्रिकेट करियर को विराम दे दिया था। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 2025 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया।
Tag: #nextindiatimes #RohitSharma #ViratKohli #Retirement




