एंटरटेनमेंट डेस्क। Karva Chauth का त्योहार हर हिंदू सुहागिन महिला के लिए काफी मयाने रखता है। हालांकि करवा चौथ के इस व्रत में बॉलीवुड की कई हसीनाएं विश्वास नहीं रखती हैं और इसीलिए वे इस व्रत को नहीं रखती हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-इस फिल्ममेकर की सास ने मारा था श्रीदेवी को घूंसा, अनिल शर्मा को जड़ा था थप्पड़
करीना कपूर ने सैफ ली खान से शादी की है लेकिन करीना अपन पति सैफ के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। साल 2013 में, करीना कपूर खान ने तब विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने खुलेआम कहा था, “प्यार में भूखा क्या मरना यार?” करवा चौथ के व्रत से उनके साफ़ इनकार की आलोचना हुई थी।
अपने फैशन-फ़ॉरवर्ड अंदाज़ के लिए मशहूर सोनम कपूर की शादी आनंद आहूजा से हुई है। सोनम कपूर भी करवाचौथ के व्रत मे विश्वास नहीं करती हैं। उन्होंने एक बार खुलासा किया कि उनके पति आनंद आहूजा करवा चौथ के फैन नहीं हैं और इसके बजाय बीच-बीच में व्रत रखते हैं। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह भी करवाचौथ का व्रत नही करती हैं।

ट्विंकल खन्ना भी अपने सुपरस्टार पति अक्षय कुमार के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। ट्विंकल के मुताबिक, उन्हें इस व्रत को रखने का फैक्ट समझ नहीं आता। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की अपने पति धर्मेंद्र के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। हेमा मालिनी का मानना है कि पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए सिर्फ व्रत रखना ही जरूरी नहीं है, बल्कि दुआ और पॉजिटिव सोच भी उतनी ही मायने रखती है।
Tag: #nextindiatimes #KarvaChauth #Bollywood #Entertainment