मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर-एक्ट्रेस का घर जितना आलिशान है, उतने ही आलिशान उनके प्राइवेट जेट्स (private jet) हैं, जिसके अंदर की लग्जुरियस चीजें देख आपका भी एक दिन के लिए यात्रा करने का दिल कर जाएगा। चलिए जानते हैं कौन हैं वो सिलेब्रिटी जिनके पास है प्राइवेट जेट्स।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका
अमिताभ बच्चन:
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन को अक्सर हम बहुत ही सिंपल लाइफ जीते हुए देखते हैं। क्या आपको पता है उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट (private jet) है। इससे वो आरामदायक सफर पर निकलते हैं, जिसकी कीमत रिपोर्ट के मुताबिक 260 करोड़ रुपये है।
माधुरी दीक्षित:
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल अभिनेत्री भी सिनेमाई दुनिया की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस के पास भी अपना private jet है।

शाहरुख खान:
बॉलीवुड के किंग खान के पास भी अपना खुद का प्राइवेट जेट है। इसके जरिए वह अपने परिवार के साथ कीमती पल बिताने निकलते हैं।
प्रियंका चोपड़ा:
देसी गर्ल अभिनेत्री को भी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हुए देखा जाता है। उनके पास भी private jet, जिसका प्रयोग वह भारत से लॉस एंजिल जाने के लिए करती हैं। साथ ही कुछ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कामों के लिए प्रयोग करती हैं।
सैफ अली खान:
सिनेमाई दुनिया के चर्चित अभिनेता सैफ अली खान के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है। अपने परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताने के लिए वह इसका प्रयोग करते हैं।
Tag: #nextindiatimes #privatejet #Bollywood