20 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

महाराष्ट्र में चार नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में मंगलवार को पुलिस ने चार नक्सली (Naxalites) को मार गिराया। इन चारों नक्सलियों (Naxalites) पर सरकार ने 36 लाख रुपये के इनाम रखे थे। पुलिस (police) के साथ मुठभेड़ में चारों की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि एक एके-47 बंदूक, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, नक्सली (Naxalites) साहित्य और अन्य सामान भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने CAF जवान को कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल (Superintendent of Police) ने कहा कि पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि कुछ नक्सली (Naxalites) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) के बीच विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से प्राणहिता नदी पार करके पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गढ़चिरौली (Gadchiroli) में प्रवेश कर चुके हैं।

गढ़चिरौली (Gadchiroli) पुलिस की एक विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की त्वरित कार्रवाई टीम की कई टीमों को क्षेत्र में तलाशी के लिए भेजा गया था। अधिकारी ने कहा कि जब सी-60 यूनिट की एक टीम मंगलवार सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में तलाशी ले रही थी, तब नक्सलियों (Naxalites) ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।

गोलीबारी (firing) रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई और चार पुरुष नक्सलियों (Naxalites) के शव मिले, उन्होंने बताया कि उनके सिर पर 36 लाख रुपये का सामूहिक नकद इनाम था। पुलिस ने बताया कि मृत नक्सलियों (Naxalites) की पहचान वर्गीश, मगतू, दोनों अलग-अलग नक्सली समितियों के सचिव और प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश के रूप में की गई है।

Tag: #nextindiatimes #Naxalites #firing #Gadchiroli

RELATED ARTICLE

close button