सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में एक-एक गाँव में चार से पाँच जगह चोरी हो रही है। इससे पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सांसद जगदंबिका पाल ने करोड़ों की लागत से बनी सड़क का किया शिलान्यास
लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग खुद अपनी सुरक्षा के लिए अब रात में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर पहरा देने पर मजबूर हैं। थाना इटवा, त्रिलोकपुर और डुमरियागंज इलाके के कई गाँव—बिजवार, बढ़ई, मैनहा, बसडिलिया और मदारा में ग्रामीण स्वयं रात भर जागकर गश्त कर रहे हैं। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्निजोत, खुर्पहवा, चोखड़ा और सिकटा समेत कई गाँवों में हाल ही में चोरी की घटनाएँ हुई हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गाँवों के ऊपर लगातार ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं। इन ड्रोन की हलचल से लोग और ज्यादा भयभीत हैं। शक जताया जा रहा है कि चोरी की घटनाओं के पीछे ड्रोन से पहले से रेकी की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रात में कहीं-कहीं दिखती जरूर है, लेकिन ज्यादातर समय गश्त न के बराबर होती है। ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

कुल मिलाकर, Siddharthnagar जिले के इटवा, डुमरियागंज, त्रिलोकपुर और ढेबरुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भी वीडियो जारी कर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में हो रही हैं। इटवा और त्रिलोकपुर में एक ही रात में चार से पाँच घरों में चोरी हुई है।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस चोरी रोकने में पूरी तरह नाकाम है और अब लोग खुद अपनी सुरक्षा करें।
वही मामले में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल से जब सवाल किया गया ड्रोन और चोरी के मामले पर तो उन्होंने कहना था कि आपकी बात सही है आईजी से मेरी बात हुई है। डीएम ,एसपी भी बयान जारी कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच चल रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में जब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन से बात करने की कोशिश की गई तो वह उपलब्ध नहीं हुए।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #uttarpradesh