37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह कलकत्ता में निधन हो गया। बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद बुद्धदेव (Buddhadeb Bhattacharya) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें-विनेश फोगाट के संन्यास की खबर पर भड़के शशि थरूर, बोले-‘लड़ते-लड़ते…’

हालांकि उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था और गुरुवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। आपको बता दें बंगाल (West Bengal) में वाम मोर्चा के 34 वर्षों के शासन के दौरान, भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) सीपीएम के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे, जो वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 वर्षों तक पद पर रहे। बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत पिछले साल 29 जुलाई को खराब हुई थी। तब वह 9 अगस्त तक अस्पताल में रहे थे।

उनका निमोनिया (treatment) का इलाज चल रहा था। तब उन्हें अन्य और बीमारियां डायग्नॉस हुई थीं। तब उन्हें कलकत्ता के अलीपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) का जन्म 9 मार्च 1944 को हुआ था। वह 2000 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्यमंत्री बने और 2011 तक वह सीएम रहे। वह जाधवपुर विधानसभा क्षेत्र से से लगातार जीतते रहे। लगातार 24 साल तक विधायक रहने के बाद वह अपनी ही सरकार के पूर्व मुख्य सचिव मनीष गुप्ता से चुनाव हार गए थे।

बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharya) की सादगी मशहूर रही। सीएम रहने के दौरान भी उन्होंने बड़ा बंगला लेने से इनकार कर दिया था। पांच दशक की लंबी राजनीति, 18 साल तक मंत्री और 11 साल सीएम रहने के बाद भी उनके पास बंगला और कार नहीं रहा। वह अपनी सैलरी भी पार्टी फंड में देते रहे। बताया जाता है कि जब वह मंत्री और सीएम थे, तब भी उनका परिवार पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही सफर करता था।

Tag: #nextindiatimes #BuddhadebBhattacharya #WestBengal

RELATED ARTICLE

close button