28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

पूर्व PM इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दोषी ठहराया गया है। यह मामला 190 मिलियन पाउंड (लगभग 19 अरब रुपये) की धोखाधड़ी से जुड़ा है। कोर्ट ने पीटीआई संस्थापक इमरान खान को 14 साल की जेल और बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को 7 साल जेल की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें-नौशेरा में LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान जख्मी

रावलपिंडी की अडियाला जेल में बनी अस्थायी अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच जज नासिर जावेद राणा ने यह फैसला सुनाया। इमरान खान (Imran Khan) पिछले 18 महीने से अडियाला जेल में बंद हैं। फैसला सुनाए जाने के बाद बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को भी अदालत से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने इमरान पर 10 लाख रुपए और बुशरा पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना ना भरने पर छह महीने की जेल ज्यादा काटनी होगी।

जानकारी के अनुसार यह मामला बह्रिया टाउन से जुड़ी जमीन और पैसे के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमे इमरान खान (Imran Khan) पर भ्रष्टाचार का आरोप है। यह इमरान खान के पीएम कार्यकाल के दौरान हुआ था। इमरान खान (Imran Khan) और बुशरा बीबी (Bushra Bibi) पर आरोप लगा था कि उन्होंने बह्रिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन हासिल की। अदालत ने इन आरोपों को ठीक पाते हुए इमरान और बुशरा को दोषी ठहराया।

दोनों पर राष्ट्रीय खजाने को 50 अरब पाकिस्तानी रूपए के नुकसान पहुंचाने का आरोप है। बता दें अल-कादिर ट्रस्ट केस में ही इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे। गिरफ्तारी के खिलाफ खान की पार्टी PTI ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

Tag: #nextindiatimes #ImranKhan #BushraBibi

RELATED ARTICLE

close button