20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

Print Friendly, PDF & Email

लंदन। इंग्लैंड (England) में क्रिकेट की दुनिया से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) का 55 साल की उम्र में गंभीर बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया है। ग्राहम (Graham Thorpe) 55 साल के थे। वह इंग्लैंड (England) की राष्ट्रीय टीम में खेलने के अलावा घरेलू क्रिकेट में सरे के लिए खेले थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

वह साल 1993 से 2005 तक इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले। उन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले। फिलहाल थोर्प (Graham Thorpe) किस बीमारी से जूझ रहे थे यह मालूम नहीं चला है। बस इतना बताया जा रहा है कि 2022 में जब वह अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुख्य कोच नियुक्त हुए तो उसके कुछ दिन बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। इससे पहले थोर्प (Graham Thorpe) 2019 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड (England) टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रह चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने 82 वनडे मैच खेलते हुए 2380 रन बनाए। थोर्पे (Graham Thorpe) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए 21,937 रन बनाए। इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए, जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए उन्होंने काफी लंबे समय तक मैच खेला और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वह इंग्लैंड (England) टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे।

सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाला यह बल्लेबाज सिर्फ 11 साल की उम्र में इस काउंटी से जुड़ गए थे। 2022 में उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan) का हेड कोच नियुक्त किया गया था लेकिन कुछ दिन बाद वह ये पता चला कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। थोर्प (Graham Thorpe) की बीमारी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ और काफी समय से बीमारी से जूझने के बाद उनका 55 साल की उम्र में निधन हो गया।

Tag: #nextindiatimes #GrahamThorpe #England

RELATED ARTICLE

close button