नई दिल्ली। भारत ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने से मना कर दिया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस मामले में ई-मेल लिखा है और बताया है कि भारतीय सरकार ने इस बात की इजाजत नहीं दी है कि टीम इंडिया (Indian team) पाकिस्तान जाए। ICC ने इस मेल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भेज दिया है।
यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास
इसके बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) में बवाल मच गया है। पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने इसे मजाकिया कदम बताया है और आईसीसी तक को चेतावनी दे डाली है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के खिलाफ मैचों का बहिष्कार करने की बात कही। मियांदाद ने कहा, ‘ये मजाक हो रहा है क्या। अगर हम भारत (Indian team) के साथ नहीं खेलते हैं तो भी विश्व क्रिकेट में आगे बढ़ेंगे। मैं देखना चाहता हूं कि अगर भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होगा तो आईसीसी कैसे पैसा कमाएगा।

पाकिस्तान (Pakistan) के एक और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का कहना है कि, ‘वे क्रिकेट को इतने बड़े मौके से वंचित कर रहे हैं। पाकिस्तान में भारतीय टीम (Indian team) के लिए कोई खतरा नहीं है। वास्तव में, उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमाननवाजी मिलेगी।’ इस बीच पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश की सरकार पीसीबी को निर्देश दे सकती है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने वाले किसी भी आईसीसी या अन्य बहु-टीम आयोजनों में भारत के खिलाफ तब तक खेलना बंद कर दे जब तक भारत सरकार अपनी नीति नहीं बदलती है।
पाकिस्तान (Pakistan) के एक अन्य पूर्व कप्तान रशीद लतीफ ने भारत के रुख को अस्वीकार्य करार दिया। उन्होंने कहा, ‘काफी हो चुका है। जब सभी टीमें बिना किसी समस्या के पाकिस्तान में खेल रही हैं, तो भारत (Indian team) का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है और यह क्रिकेट, हॉकी समेत सभी खेलों में अस्वीकार्य होना चाहिए।’
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #ICC #ChampionsTrophy