मुंबई। कैंसर (cancer) से जंग लड़ रही खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रही हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “ये मेरी जगह है, समंदर मुझे सुकून देता है।”
यह भी पढ़ें-कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, पलक तक के बाल झड़े; किया इमोशनल पोस्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस (Hina Khan) अंडरवाटर स्विमिंग (snorkeling) करती नजर आ रही हैं। वीडियो में हिना खान स्नोर्कल मास्क और डाइविंग फिन्स में नीले पानी में तैरती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सेलीन डायोन का गाना “आई एम अलाइव” बज रहा है। एक लाइन के कैप्शन के साथ हिना खान (Hina Khan) ने हैशटैग सोलसूथिंग, वॉटरबेबी, ओशनलवर्स, रील्स इंस्टाग्राम, रीलिटफीलिट भी लिखा।
इससे पहले एक्ट्रेस मालदीव (Maldives) में एक पार्टी एन्जॉय करती नजर आई थीं, जिसमें वो ग्लोइंग ड्रिंक का मजा लेती नजर आई थीं। तस्वीरों की एक सीरीज में हिना खान (Hina Khan) अपने चेहरे पर चमकते हुए नियॉन पेंट के साथ चमक रही थीं। इस साल 28 जून को हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर के बारे में फैंस को जानकारी दी थी।
अपने प्रशंसकों को प्यार भेजते हुए अभिनेत्री (Hina Khan) ने लिखा, “मैं आपके प्यार, मजबूत समर्थन और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं। आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और मददगार टिप्स मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं अपने परिवार और प्रियजनों के साथ सकारात्मक रह रही हूं। मुझे विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी। कृपया अपनी प्रार्थनाएं, आशीर्वाद और प्यार भेजते रहें।”
Tag: #nextindiatimes #HinaKhan #Maldives #cancer