नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच काफी लंबे समय से तनातनी वाली स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच संबंध बिल्कुल खत्म से हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) पाकिस्तान (Pakistan) जाएंगे। यहां वह SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में शामिल होंगे। 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद (Islamabad) में बैठक होगी।
यह भी पढ़ें-‘मुसलमानों कमर कस लो…’, इजरायल को लेकर खामेनेई ने दी खुली धमकी
आपको बता दें 2014 के बाद यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान (Pakistan) जाएगा। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) 9 साल बाद पाकिस्तान जाएंगे। SCO के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में जयशंकर हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तान (Pakistan) ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक का न्योता दिया था। पाकिस्तान के विदेश विभाग (Foreign Office) की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था, ‘बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है।’ इससे पहले जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की संभावनाओं को खारिज कर दिया था।

उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत करने का दौर अब खत्म हो चुका है। हर चीज का समय होता है, हर काम कभी ना कभी अपने अंजाम तक पहुंचता है।’ जयशंकर (S Jaishankar) ने आगे कहा था, ‘जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो अब वहां आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म हो गई है। यानी मुद्दा ही खत्म हो चुका है। अब हमें पाकिस्तान के साथ किसी रिश्ते पर क्यों विचार करना चाहिए।’
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #SJaishankar #SCO