38.1 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

ट्रेन छूटने के बाद कितने स्टेशन तक रिजर्व रहती है आपकी सीट? जान लें ये नियम

डेस्क। वैसे तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नाम दुनिया सबसे बड़े रेल (train) नेटवर्क में है। भारतीय रेलवे कभी हादसों की वजह से चर्चा में आ जाता है तो कभी अपनी व्यवस्थाओं को लेकर। इसी बीच आज कटक निर्गुंडी में बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे (Train Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। हालांकि रेलवे के अधिकारियों द्वारा मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें-रमजान में जरूर ट्राई करें ये सूट कलेक्शन, खूबसरती में लग जाएंगे चार चांद

भारतीय रेलवे हर रोज हजारों ट्रेनों (train) का संचालन करता है, जिनसे करोड़ों लोग सफर करते हैं। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन का ही विकल्प चुनते हैं क्योंकि रेल (train) यात्रा के दूसरे साधनों की तुलना में सफर करने लिए ज्यादा सुविधाजनक और किफायती होता है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों (passenger) को लेकर कुछ नियम भी बनाए हैं।

नियमों के मुताबिक जब यात्री कोई टिकट बुक करता है तो रेलवे उसे एक सीट अलॉट करता है। ऐसे में कई बार यात्री लेट हो जाता है और उसकी सीट खाली हो जाती है। इस स्थिति में टीटीई यात्री सीट किसी और को दे सकता है। हालांकि सवाल यह है कि टीटीई यह टिकट दूसरे यात्री (passenger) को कब और कैसे अलॉट कर सकता है? भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री अपनी ट्रेन (train) छोड़ देता है तो अगले दो स्टेशनों तक टीटीई वह सीट किसी दूसरे पैसेंजर को नहीं दे सकता।

नियमों के अनुसार रिजर्व सीट किसी अन्य पैसेंजर (passenger) को अलॉट करने के लिए टीटीई को कम से कम 1 घंटे भी इंतजार करना होता है। अगर इसके बाद भी सीट खाली रहती है तो फिर टीटीई किसी दूसरे यात्री को इस सीट को अलॉट कर सकता है। रेलवे के नियमों के अनुसार अगर किसी यात्री की ट्रेन मिस हो गई है तो वह किसी और साधन के जरिए अगले रेलवे स्टेशन तक पहुंच कर अपनी यात्रा कर सकता है। उसे वही सीट मिलेगी जो उसे रिजर्वेशन के समय अलॉट हुई थी। वहीं अगर टीटीई ने तुरंत आपकी सेट किसी और पैसेंजर को अलॉट कर दी है तो आप अपनी सीट को क्लेम कर सकते हैं, क्योंकि नियम के मुताबिक आप दो स्टेशन छूटने से पहले ट्रेन में पहुंच चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #TrainAccident #IndianRailways

RELATED ARTICLE

close button