23.5 C
Lucknow
Monday, November 4, 2024

एटा में फूड विभाग ने डेयरियों पर मारा छापा, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में आज राधा कृष्ण राइस मिल कैम्पस में चल रही दो डेयरियों (dairy) पर फूड विभाग (Food department) ने छापा मारा और अनियमिता मिलने पर सैंपल (samples) भी लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी के चलते मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल फूड विभाग (Food department) की टीम ने सभी सैंपलों को जॉच के लिए लेब्रोटरी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-एटा में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम पर पत्थर-लाठी से हमला, जान बचाकर भागे कर्मी

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के राधा कृष्णा राइस मिल कैम्पस में फूड विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। यहां कैम्पस में चल रही दो डेयरियों सहज दुग्ध डेयरी और मधुसूदन डेयरी (dairy) सहित चिलर प्लांट पर फूड विभाग (Food department) ने छापा मारा। फूड विभाग की टीम को अनियमिता मिली जिसके बाद उन्होंने सैंपल (samples) भी भरे।

दरअसल यह कार्रवाई पीड़ित प्रदीप अग्रवाल की शिकायत पर की गई है। इस छापे के बाद मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायतकर्ता प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे ने बताया कि शिकायत करने पर दबंगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पीड़ित शिकायतकर्ता प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस विवादित प्रॉपर्टी (property) पर ये डेयरी संचालक अवैध रूप से डेयरी (dairy) चला रहे है जबकि इस प्रॉपर्टी का पूरा मामला एटा जनपद न्यायालय में विवाद चल रहा है।

मुख्य फूड सुरक्षा अधिकारी के0के त्रिपाठी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा खाद्य विभाग (Food department) में शिकायत मिली थी कि राधा कृष्ण राइस मील कैम्पस में दो डेयरी (dairy) संचालक आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए बड़े पैमाने पर मिलावट खोरी की जा रही है। उसके बाद टीम ने पहुंचकर सहज दुग्ध डेयरी और मधुसूदन डेयरी में कार्यवाही करते हुए सैंपलिंग (samples) की है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #dairy #Fooddepartment

RELATED ARTICLE

close button