27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

होली खेलने से पहले अपनाएं ये टिप्स, त्वचा और बालों को नहीं होगा नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क। होली (Holi) सिर्फ रंगों और मस्ती का नहीं बल्कि हमारी त्वचा (skin) और बालों (hair) की परीक्षा का भी समय होता है। जहां एक तरफ लोग वाइब्रेंट कपड़े पहनकर त्योहार का आनंद उठाते हैं, वहीं दूसरी ओर रंगों में मौजूद हानिकारक केमिकल्स बालों को बेजान बना सकते हैं। अगर आप होली के बाद भी अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखना चाहते हैं तो आपको पहले से ही कुछ खास हेयर केयर टिप्स (hair care tips) अपनाने होंगे।

यह भी पढ़ें-होली पर डायबिटीज पेशेंट के लिए बनाएं ऐसी गुझिया, बाजार में भी बढ़ी डिमांड

केमिकल युक्त रंग त्वचा (skin) को रूखा बना सकते हैं और बालों (hair) को बेजान कर सकते हैं। अगर आप होली (Holi) को एंजॉय भी करना चाहते हैं और अपनी स्किन और बालों को सुरक्षित भी रखना चाहते हैं तो बस इन 5 आसान टिप्स (Holi Skin And Hair Care Tips) को फॉलो करें और बिना किसी टेंशन के रंगों के इस त्योहार का मजा लें।

होली (Holi) खेलने से एक रात पहले या उसी दिन सुबह अपने चेहरे, हाथ-पैर और बालों में नारियल या सरसों का तेल अच्छी तरह से लगाएं। इससे रंग आपकी स्किन में गहराई से नहीं बसेंगे और आसानी से हट जाएंगे। बालों में तेल लगाने से वो ड्राई नहीं होंगे और रंगों के केमिकल से बचेंगे। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है, तो आप एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खुले बालों (hair) में रंग जल्दी चिपकते हैं और धोने में भी ज्यादा परेशानी होती है। होली (Holi) के दिन बालों को खुला रखने की बजाय उन्हें बांधकर रखें। आप स्टाइलिश जूड़ा या ब्रेड बना सकते हैं ताकि रंग बालों की जड़ों तक न पहुंचे और उन्हें नुकसान से बचाया जा सके।

रंगों से स्किन को बचाने के लिए सही कपड़े पहनना बहुत जरूरी है। फुल स्लीव्स टी-शर्ट, कुर्ते और ट्राउजर या पायजामा पहनें, ताकि कम से कम स्किन एक्सपोज हो। केमिकल युक्त रंग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और एलर्जी, जलन और खुजली का कारण बन सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों से ही होली खेलें। अगर किसी ने आप पर जबरदस्ती पक्के रंग लगा दिए, तो उसे रगड़ने की बजाय धीरे-धीरे हटाएं।

होली (Holi) के बाद सही तरीके से रंग साफ करना बहुत जरूरी है। जोर-जोर से स्किन रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है। पहले स्किन को माइल्ड फेसवॉश या बेसन और दही के पेस्ट से साफ करें। गर्म पानी की बजाय ठंडे या गुनगुने पानी से नहाएं, ताकि रंग आसानी से निकल जाएं। अगर रंग पूरी तरह नहीं उतर रहा, तो नींबू का रस और शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं।

Tag: #nextindiatimes #Holi #haircare #SKINCARE

RELATED ARTICLE

close button