हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में थाना बाबूगढ के पुराने बाईपास नेशनल हाइवे -9 (National Highway-9) पर घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा (accident) हो गया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे (accident) में कई लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-सौरव गांगुली की बेटी की कार में बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं सना
बताया गया कि आज सुबह करीब 7:30 बजे हापुड़ (Hapur) के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल स्थित NH-9 पर वाहन आपस में भिड़ गए। बताया गया कि मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर मारुति ईको मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे (accident) में दो व्यक्ति घायल हुए, जिनके नाम इमरान पुत्र इकबाल और हीना पत्नी इकबाल है।
इस दौरान कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण पीछे से आ रही गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं। बताया गया कि पिकअप गाड़ी और आर्टिका, मारुती वैन और स्विफ्ट कार भी आपस में टकरा गई। पुलिस के अनुसार पीछे से टकराने वाली गाड़ी में कोई घायल नहीं है। सभी लोग सुरक्षित है और तुरंत वाहनों को हाईवे से हटवा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने वाहनों का आवागमन शुरू कराया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दिया गया था।इस दौरान दो लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #accident #Hapur