20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

कोहरे के आगोश में यूपी, 11 डिग्री तक लुढ़का पारा; पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। इन दिनों उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं (Western winds) चल रही हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश ठंड (cold) और कोहरे (fog) की चपेट में आ गया है। जिसकी वजह से प्रदेश का तापमान (temperature) लगातार गिर रहा है। आने वाले दिनों में यूपी में ठंड और बढ़ने वाली है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में प्रदूषण के बीच बड़ा ऐलान, 50 फीसदी स्टाफ करेगा वर्क फ्रॉम होम

कई जिलों का तापमान 11 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं कई जिलों का अधिकतम तापमान (temperature) भी 30 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों में यूपी के मध्य और पूर्वी हिस्से में अधिकतम तापमान (temperature) में 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। आज यूपी के 25 से ज्यादा जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा (fog) देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी में घने कोहरे (fog) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को गोरखपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, गाज़ीपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अम्बेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, रामपुर, बरेली, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया, बस्ती और बलिया में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ कोहरा (fog) भी साफ हो जाएगा।

21 से 25 नवंबर तक यूपी में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा (fog) छाए रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक तापमान (temperature) प्रयागराज में 32 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गाजीपुर और मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान गिरकर 11।5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

Tag: #nextindiatimes #fog #cold #temperature

RELATED ARTICLE

close button