नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों (assembly elections) की मतगणना के बीच शेयर मार्केट (Stock market) में शुरुआती कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हरियाणा (Haryana) में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है। इसी तरह शेयर मार्केट (Stock market) में भी तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 195 तो निफ्टी 25400 के पार
इसकी शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई लेकिन कुछ ही मिनट में यह गिर गया। मिडिल ईस्ट में लगातार बढ़ रहे तनाव, विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और चुनाव नतीजों से उपजी चिंताओं के कारण शेयर बाजार (Stock market) में गिरावट आई है। पिछले छह दिन में एफपीआई ने भारी बिकवाली की है। जानकारों का कहना है कि एफपीआई भारत में इक्विटी बेचकर चीन में निवेश कर रहे हैं।
सुस्त शुरुआत के बाद सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स (Sensex) 304.83 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 81,352.40 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 91.25 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 24,887.00 पर कारोबार करता दिखा। इस बीच बाजार (Stock market) में कई बार गिरने और उठने का सिलसिला दिखा। एशियाई बाजारों में नकारात्मक के रुझान के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों (Stock market) में बिकवाली का दबाव जारी रहा। इसी कारण, शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा।

इससे पहले, निफ्टी और सेंसेक्स (Sensex) ने मिश्रित शुरुआत की। इसमें निफ्टी 50 इंडेक्स 36 अंक या 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,832.20 अंक पर खुला। वहीं, सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स 223.44 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,826.56 अंक पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी प्राइवेट बैंक ने शुरुआती सत्र में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बढ़त का नेतृत्व किया और निफ्टी (Nifty) बैंक में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई, जबकि निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल में बिकवाली का दबाव रहा।
Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Sensex #Nifty