31 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पांच और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Print Friendly, PDF & Email

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद आज छठे दिन मुबंई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) शाखा ने कार्रवाई करते हुए पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इससे पहले NCP नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।

यह भी पढ़ें-सलमान खान को फिर से मिली धमकी, मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर, रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में अपराध शाखा (Crime Branch) की तरफ से छापेमारी की गई, जिसके बाद अपराध से संबंधित साजिश और उसे अंजाम देने के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।

बता दें कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) को 12 अक्तूबर की रात उनके बेटे और कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलने के दौरान गोली मारी गई थी। जिसके बाद लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस हत्या में शामिल गिरफ्तार बदमाशों में दो आरोपी (अभी एक फरार है) उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी हरियाणा और एक आरोपी पुणे का रहने वाला है। वहीं इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ली गई थी।

मुंबई पुलिस के मुताबिक इस (Baba Siddiqui) हत्याकांड में शामिल बदमाशों ने यूट्यूब पर देखकर हथियार चलाना सीखा था, जबकि मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम ने शादियों में आतिशबाजी के लिए की गई फायरिंग के दौरान हथियार चलाना सीखा था। इन सभी ने कुर्ला इलाके में एक किराए के मकान में यूट्यूब पर वीडियो देखकर हथियार चलाना सीखा था।

Tag: #nextindiatimes #NCP #BabaSiddiqui

RELATED ARTICLE

close button