गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में बड़ा रेल हादसा (rail accident) हुआ है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ये ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। हादसा गोंडा (Gonda) जिले के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में हुआ। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें-कंचनजंगा ट्रेन हादसे में लोको पायलट को मिली क्लीन चिट, रो पड़ी पत्नी
गोंडा (Gonda) कमिश्नर शशिभूषण सुशील के मुताबिक हादसे (rail accident) में 4 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना सहायता ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए ट्रेन (Chandigarh-Dibrugarh Express) हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी (CM Yogi) ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। फिलहाल मौके पर गोंडा (Gonda) जिला प्रशासन और गोरखपुर रेल खंड (Gorakhpur railway section) के अधिकारी पहुंच रहे हैं।

चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) ट्रेन गुरुवार को मोतीगंज झिलाही स्टेशन के बीच अचानक डिरेल हो गई। ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रैक के किनारे पलट गए। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। ट्रेन के पटरी से उतरते (rail accident) ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #ChandigarhDibrugarhExpress #gonda