20.8 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कल से शुरू होगा संसद का पहला सत्र, पक्ष-विपक्ष में टकराव के आसार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) ने 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शपथ के साथ काम करना शुरू कर दिया। लोकसभा (Lok Sabha) का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा। जो 3 जुलाई तक चलेगा। सोमवार को शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों शपथ दिलाई जाएगी और अगले दिन अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

बुधवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा जिस पर चर्चा होगी और प्रधानमंत्री (Narendra Modi) बयान देंगे। पहला सत्र 3 जुलाई तक है और इसके बाद कुछ दिनों के अवकाश के बाद बजट सत्र आयोजित किया जाएगा। परंपरा के अनुसार, कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री (Narendra Modi) मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति (President) प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे। प्रोटेम स्पीकर सुबह 11 बजे सदन की बैठक करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री और (Lok Sabha) सदन के नेता नरेंद्र मोदी, फिर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए गठित पैनल के सदस्य और फिर मंत्रियों को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

इसके बाद अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। अगले दिन लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इसी दिन राष्ट्रपति (President) का अभिभाषण होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा होगी, जिसका प्रधानमंत्री जवाब देंगे। सत्र के आखिरी दो दिन दोनों सदनों (Parliament) में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

पहली बार पीएम मोदी (Narendra Modi) का सामना किसी मजबूत विपक्षी नेता से होगा। सदन में सत्तारूढ़ (Lok Sabha) एनडीए के विधायकों की संख्या 293 है, वहीं विपक्षी खेमे के विधायकों की संख्या 232 है। संख्या बल के लिहाज से विपक्ष भी इस बार सरकार से ज्यादा पीछे नहीं है। इतना ही नहीं संसद सत्र (Parliament) में NEET परीक्षा में अनियमितता, तीन आपराधिक कानून समेत कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। यानी इस बार पक्ष-विपक्ष सबका होगा इम्तिहान होगा।

Tag: #nextindiatimes #LokSabha #NarendraModi

RELATED ARTICLE

close button