26.9 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

T20 WC का पहला सेमीफाइनल कल, इन टीमों की होगी भिड़ंत; देखें प्लेइंग 11

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें यहां फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ेंगी। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम इस मुकाबले में अगर जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच देगी।

यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने टूर्नामेंट (tournament) में अपने सातों मैच जीते हैं लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 (T20 World Cup) में इतिहास रचा था। कप्तान राशिद खान ने पूरे टूर्नामेंट (tournament) में शानदार प्रदर्शन किया है, तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और नवीन उल हक ने टीम को शुरुआती सफलताए दिलाई, गुलबदिन नायब ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चमत्कारिक स्पेल डाला जबकि मोहम्मद नबी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 281 रन के साथ टूर्नामेंट (tournament) के सबसे सफल बल्लेबाज जबकि फारूकी 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। यह अपने आप में एक कहानी बयां करता है कि कैसे अफगानिस्तान (Afghanistan) के दो खिलाड़ी कुछ बड़े नामों को पीछे छोड़कर आंकड़ों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए।अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम इससे पहले कभी विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं खेली है और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

अफगानिस्तान (Afghanistan): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa): क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Tag: #nextindiatimes #Afghanistan #SouthAfrica

RELATED ARTICLE

close button