31.1 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

आ गया ‘चमकीला’ का पहला रिव्यू, दिलजीत के आगे फीकी पड़ी परिणीति चोपड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर और इम्तियाज अली की डायरेक्टड फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 10 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। लेकिन उसके पहले इस पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। फर्स्ट रिव्यू को देख ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म वाकई कमाल की है, जो दिवंगत महान गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।

यह भी पढ़ें-‘द गोट लाइफ’ ने मचाया तहलका, 100 करोड़ क्लब में मारी धांसू एंट्री

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) की स्पेशल स्क्रीन पर तमाम फिल्म जगत के सितारे पहुंचे। यह फिल्म एक म्यूजिकल बायोपिक है, जिसे बॉलीवुड की जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में कल रात ‘चमकीला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। मूवी की स्क्रीनिंग पर मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम जैसे स्टार्स ने शिरकत की थी।

फिल्म (Chamkila) की स्क्रीनिंग के बाद एक्ट्रेस श्वेता बसु और इश्वाक सिंह ने ‘चमकीला’ (Chamkila) का रिव्यू भी शेयर किया। फिल्म देखने के बाद श्वेता ने कहा, एक लाइव कॉन्सर्ट फिल्म की तरह थी। मैं उस शख्स (Amar Singh Chamkila) को बहुत अच्छे से जानती हूं, मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और म्यूजिक के लिए देखनी चाहिए। यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है, मैं निश्चित तौर से अन्य लोगों को फिल्म देखने की एडवाइस दूंगी।

इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि किसी ने भी परिणीति की मौजूदगी तक का जिक्र नहीं है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि दिलजीत (Diljit Dosanjh) की एक्टिंग के आगे परिणीति (Parineeti Chopra) कहीं ना कहीं फीकी पड़ गई हैं। दिलजीत की फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) एक बायोपिक है और इस फिल्म के जरिए हमें पंजाब के दिवंगत लोक गायक अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की जिंदगी के बारे में जानने को मिलेगा। अमर सिंह चमकीला को ‘पंजाब के एल्विस प्रेस्ली’ के नाम से भी जाना जाता है। महज 27 साल की उम्र में सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Tag: #nextindiatimes #Chamkila #ParineetiChopra #DiljitDosanjh

RELATED ARTICLE

close button