17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

‘बिग बॉस 18’ में हुआ पहला एलिमिनेशन, घर से बाहर हुआ ये मशहूर सदस्य

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। 6 अक्टूबर को शुरू हुए ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का पहला नॉमिनेशन हो चुका है। ‘बिग बॉस 18’ में कुछ दिन पहले ही नॉमिनेशन (Nomination) टास्क हुआ, जिसमें करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे और गुणरत्न सदावर्ते नॉमिनेट हुए। इन पांचों में से किसी एक का सफर पहले ही एलिमिनेशन (elimination) राउंड से खत्म होना है। वहीं, इस हफ्ते घर से कौन बेघर होते दिखाया जाएगा, इसका खुलासा हो चुका है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 के पहले दिन ही इस चीज को लेकर मचा घमासान, जमकर हुई बहस

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 18’ (Bigg Boss 18) में कुल 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में कदम रखा। साथ ही जब 19वें सदस्य की एंट्री हुई तो हर कोई हैरान रह गया। वह थे गधराज। जिनको देख हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि कुछ दिन पहले पेटा इंडिया ने शो (Bigg Boss 18) के मेकर्स और सलमान खान (Salman Khan) को एक पत्र लिखकर गधे (donkey) को छोड़ने का अनुरोध किया था और अब उस बात पर अमल कर लिया गया है।

‘पीपुल्स फॉर एनिमल्स’ (People for Animals) नामक एक एनजीओ ने भी शो के निर्माताओं की आलोचना की थी और उन पर जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने (Bigg Boss 18) शो के निर्माताओं पर अपने ‘मनोरंजन’ के लिए गधे को मुश्किल स्थिति में रखने का आरोप लगाया और उनसे गधे (donkey) को छोड़ने का अनुरोध किया था।

वहीं अब PFA ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट किया है और उसमें मेनका गांधी को शुक्रिया कहा है। PFA ने लिखा, ‘इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पीपुल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष श्रीमती मेनका संजय गांधी का धन्यवाद। यह सफलता समुदाय के सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से मिली है, जो गधे की रिहाई के लिए खड़े हुए थे।’ सलमान खान (Salman Khan) के शो में जिस भी उद्देश्य से गधराज को लाया गया हो, उस पर तो अब पानी फेर दिया गया है। वहीं बीते एपिसोड से किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss18 #SalmanKhan

RELATED ARTICLE

close button