37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

3 बार से ज्यादा पेनॉल्टी लगी तो ब्लैकलिस्ट होगी फर्म, CM योगी का सख्त निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों के साथ अहम बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं (under-construction projects) की समीक्षा की। इस दौरान सीएम (CM) योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- सांसदी छिनने के बाद महुआ मोइत्रा के पास बचा ये रास्ता, जानें अब क्या करेंगी?

समीक्षा के बाद सीएम (CM) योगी ने कहा कि प्रत्येक अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अपने विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं (under-construction projects) की पाक्षिक समीक्षा करें। यदि कार्य में देरी हो, मासिक समय-सीमा का पालन न हो, गुणवत्ता मानक के अनुरूप न हो तो तत्काल जवाबदेही तय करें। समय की पाबंदी एवं गुणवत्ता के मानकों को पूरा न करने वाली फर्मों (firms) पर जुर्माना लगाया जाए। यदि तीन बार पेनल्टी लगी तो संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट (blacklist) किया जाए।

uttar pradesh cm yogi adityanath meet with bill gates - यूपी के सीएम योगी  आदित्यनाथ से मिले बिल गेट्स 1, देश न्यूज

सीएम (CM) ने कहा कि आगामी सत्र से बिजनौर, ललितपुर, पीलीभीत, चंदौली, बुलंदशहर(Bulandshahr),लखीमपुर खीरी, कौशांबी(Kaushambi), कुशीनगर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, गोंडा, औरैया जिलों के मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में एमबीबीएस (MBBS) प्रवेश होना है। इन सभी 13 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य हर हाल में जनवरी के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए। कार्य सौंपने से पहले कार्य की गुणवत्ता की सावधानीपूर्वक जांच की जानी चाहिए। ये सभी मेडिकल कॉलेज (medical colleges) एक साथ खोले जाएं और काम तेजी से पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ (Lucknow) के भवन का निर्माण इसी माह पूरा कर लिया जाए। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं अमेठी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय- अलीगढ़, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय- आज़मगढ़ में पठन-पाठन शुरू हो गया है। आगामी सत्र से सभी विश्वविद्यालय अपने परिसरों में संचालित हो सकें, इसके लिए इनका निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए।

Tag: #nextindiatimes #CM #YOGI #firm #blacklist

RELATED ARTICLE

close button