30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

संभल में अधिवक्ता पर दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में दूध लेकर पैदल अपने घर जा रहे एक अधिवक्ता पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। कई राउंड चली फायरिंग (firing) में चार गोलियां अधिवक्ता (advocate) के शरीर में लगी, जिसमें एक गोली सीने में लगी है जबकि तीन गोली उसके कमर में लगी है। हमलावर (attackers) आसपास के लोगों को देखकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-सिलबट्टे से पति की हत्या कर अंदर खून के धब्बे धो रही थी पत्नी, सन्न रह गए लोग

उसके बाद पुलिस (police) ने घायल को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। रास्ते में अधिवक्ता (advocate) की मौत हो गई। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर उर्फ कनेटा सत्यपाल (35) पुत्र प्रेम नारायण चंदौसी न्यायालय में अधिवक्ता है और बुधवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे अपने घर से बहजोई बाईपास पर दूध लेने के लिए आए थे। जहां से पैदल ही वापस लौट रहे थे कि तकरीबन 10 बजे जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक पहुंचे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने तमंचा निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पहली गोली उनके सीने पर लगी तो वह भागने लगे हमलावरों ने जब पीछे से गोलियां दागी तो उनमें से तीन गोली कमर पर लगी। हालांकि उनके चीखने और चिल्लाने के दौरान अन्य लोग भी शोर मचाने लगे। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर वहां से फरार हो गए। कुछ दूरी पर जाकर अधिवक्ता (advocate) जमीन पर गिर गए और मौके पर स्वजन भी आ गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। रास्ते में घायल अधिवक्ता की मौत हो गई। बहजोई के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों के द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें चार गोलियां लगी है, हालत गंभीर है। घायल अधिवक्ता (advocate) ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साले की शादी कराई थी। इसी को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग रंजिश मानते थे। घायल ने पूरी बात नहीं बताई है।

Tag: #nextindiatimes #advocate #crime #Sambhal

RELATED ARTICLE

close button