23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बेकाबू हो रही नैनीताल के जंगलों में लगी आग, सेना ने संभाला मोर्चा

Print Friendly, PDF & Email

नैनीताल। नैनीताल (Nainital) के जंगल पिछले 24 घंटे से धधक रहे हैं। इन 24 घंटों में 26 स्थानों पर आग (fire) लगी हुई है। आग (fire) पर काबू पाने में जब वन विभाग नाकामयाब हो गया तो आज सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर (helicopter) की मदद ली गयी है लेकिन यह आग बेकाबू होती जा रही है।

यह भी पढ़ें-फिर घायल हुईं ममता बनर्जी, हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय लड़खड़ाकर गिरीं

हेलीकॉप्टर (helicopter) ने भीमताल की झील से पानी भर कर जंगल में लगी आग पर बौछारें की। दरअसल मुख्यमंत्री और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के बीच गहन चर्चा के बाद आग (fire) पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर (helicopter) की मदद लेने का निर्णय लिया गया। इसी मिशन के तहत वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर (helicopter) नैनीताल पहुंचा।

आपको बता दें मंडल मुख्यालय नैनीताल (Nainital) से सटे लगभग 26 स्थानों पर जंगलों में भीषण आग (fire) लगी हुई है। कई जगह तो जंगल की आग आबादी तक पहुंच रही है। चिलचिलाती गर्मी में आग पर काबू पाना वन विभाग के बूते से भी बाहर की बात हो गई। जिसके बाद आज सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर (helicopter) की मदद ली गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं और लगातार आग बुझाने के कार्य की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर (helicopter) ने भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में बौछारें डाली। वन क्षेत्राधिकार विजय मेलकानी के अनुसार जंगलों में लगी आग (fire) को बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। दोपहर तक हेलीकॉप्टर (helicopter) ने तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर बौछारें डाली हैं।

Tag: #nextindiatimes #helicopter #fire

RELATED ARTICLE

close button