37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

मुंबई में आग का तांडव, घर में सो रहे 7 लोगों की जलकर मौत

मुंबई। मुंबई (Mumbai) के चेंबूर (Chembur) इलाके में रविवार को भीषण आग (Fire) लग गई। इस हादसे (accident) में घर में सो रहे एक ही परिवार के सात सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन छोटे बच्चे और दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। घटना (accident) से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें-‘मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे’, BJP विधायक ने दी खुली धमकी; FIR दर्ज

जानकारी होते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड (fire brigade) की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग (Fire) बुझाई। पुलिस (police) के मुताबिक आज सुबह करीब 4:30 बजे चेंबूर (Chembur) के सिद्धार्थनगर में एक घर में आग लग गई। उस समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें घर में आग लगने की भनक लगी, सभी सदस्यों ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन आग (Fire) की लपटों से बाहर नहीं निकल पाए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों को मौके से बाहर निकाला और राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि सभी मृतक गुप्ता परिवार के सदस्य थे।

बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में पहले आग (Fire) लगी फिर बिजली के तारों के जरिए यह ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। धीरे-धीरे घर का सारा सामान जल गया। ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी और ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता था। फिलहाल चेंबूर (Chembur) पुलिस घटनास्थल पर आग के कारणों की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है। जांच के बाद आग (Fire) लगने के सटीक कारण का पता चल पाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Fire #Mumbai #police

RELATED ARTICLE

close button