बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) रेलवे स्टेशन से आज एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां एक ट्रेन में लगी आग को बुझाने के दौरान एक RPF कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल (RPF constable) की मौत ट्रेन की आग बुझाते समय अग्निशमन सिलेंडर (fire cylinder) में भीषण विस्फोट हो जाने के कारण हुयी है।
यह भी पढ़ें-गाजीपुर बस हादसे में 24 से ज्यादा लोग जिंदा जले, CM योगी ने किया ये ऐलान
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) रेलवे स्टेशन पर वलसाड से आई श्रमिक एक्सप्रेस खड़ी थी। अचानक उसकी एक बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आरपीएफ की टीम आग बुझाने का प्रयास करने लगी। उसी दौरान विनोद कुमार नाम के आरपीएफ कांस्टेबल (RPF constable) ने छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) उठाया और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
इसी दौरान अचानक अग्निशमन सिलेंडर (fire cylinder) में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कांस्टेबल (RPF constable) विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में घायल कांस्टेबल (RPF constable) विनोद कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी और डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक कांस्टेबल (RPF constable) बिहार के आरा जिले का रहने वाला है। विनोद कुमार की मृत्यु की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ (RPF), जीआरपी समेत रेलवे के पदाधिकारी आदि मौके पर पहुंच गए हैं और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।
Tag: #nextindiatimes #RPFconstable #fire #cylinder