23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग, जलकर राख हुई ट्रेन की 3 बोगियां

Print Friendly, PDF & Email

विशाखापत्तनम। रविवार को विशाखापत्तनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा-विशाखापत्तनम ट्रेन (Korba Express) के तीन कोच में आग (Fire) लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन रविवार सुबह विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) पहुंची थी। आग एसी कोच बी-7 में लगी और फिर पास के दो कोचों में फैल गई। दमकल कर्मियों (Firefighters) ने तुरंत आग (Fire) बुझा दी।

यह भी पढ़ें-दो हिस्सों में बंटी नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अलग हुआ इंजन

पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक दुर्घटना (accident) के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। इस घटना से विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में दहशत का माहौल है। भड़कती आग (Fire) देखते ही पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। यात्री यहां-वहां भागने लगे। पूरे प्लैटफॉर्म पर सन्नाटा छा गया। जबकि मौके पर अधिकारी पहुंचे। ट्रेन में आग (Fire) लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत के उपाय किए गए हैं। आशंका है कि एसी बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग (Fire) लगी होगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आज सुबह एक्सप्रेस (Korba Express) के प्लेटफार्म पर पहुंचने के तुरंत बाद आग (Fire) लग गई। खबरों के अनुसार, कोच बी6, बी7 और ए1 पूरी तरह से जल गए हैं। आग (Fire) से घना धुआं निकलता देखा गया। एसी डिब्बे में आग लगी थी।

बता दें 18517 एक्सप्रेस (Korba Express) शनिवार शाम 4:10 बजे कोरबा से रवाना हुई थी। यह रविवार सुबह बिलासपुर जंक्शन, रायपुर जंक्शन, महासमुंद, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम जंक्शन और सिम्हाचलम होते हुए विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) पहुंची। विस्फोट के तुरंत बाद आग (Fire) लग गई। पहले तो धुआं ही धुआं था। सबसे पहले ए1 बोगी में धुआं था। यात्रियों ने शोर मचाया। वे नीचे गिर गए। आग (Fire) को तुरंत बुझा दिया गया। कुछ ही क्षणों में आग फैल गई।

Tag: #nextindiatimes #Fire #KorbaExpress #Visakhapatnam

RELATED ARTICLE

close button