प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र (Mahakumbh) में नागवासुकी (Nagvasuki) के पास गुरुवार दोपहर एक शिविर के टेंट में आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों (fire brigade) ने किसी तरह आग को बुझाया लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया गया है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ ने डुबकी लगाई, हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा
बताया गया है कि नागवासुकी (Nagvasuki) क्षेत्र में बिन्दु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप है, जहां बने टेंट में सुरक्षाकर्मी रहते हैं। गुरुवार दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों (fire brigade) ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो टेंट जल चुके थे।
इससे पहले भी महाकुंभ (Mahakumbh) के शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 में आग लग गई थी। इसके बाद मौके पर दमकल (fire brigade) की गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास घटी थी। मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। इससे पहले 30 जनवरी को सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लगी थी। इसकी चपेट में आने से 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2025/02/image-127-1024x576.png)
आपको बता दें महाकुंभ (Mahakumbh) में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए इस बार योगी सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 4,300 फायर हाइड्रेंट तैनात किए गए हैं। महाकुंभ (Mahakumbh) को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए योगी सरकार ने विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित किया है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है। इस प्रकार, कुल 131.48 करोड़ रुपए की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुंभ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #Prayagraj