महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले BJP महासचिव विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप लगा है। उन पर पैसे बांटने का आरोप है। इस मामले में चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कथित तौर पर पैसे बांटने की ये घटना उस वक्त सामने आई जब तावड़े (Vinod Tawde) और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें-“BJP को ‘कुत्ता’ बनाने का समय आ गया”, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल
इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ है। राजन नाइक नालासोपारा विरार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है। क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि BJP महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) 5 करोड़ रुपये लाए हैं।
वहीं वसई-विरा विधायक हितेंद्र ठाकुर का आरोप है कि पांच करोड़ बांटे जा रहे हैं। मुझे डायरियां मिली हैं। एक लैपटॉप है। कहां क्या बांटा गया है, इसकी पूरी जानकारी है। खुद पर लगे आरोपों को लेकर विनोद तावड़े (Vinod Tawde) की प्रतिक्रिया भी आई है। उनका कहना है कि पैसे बांटने का आरोप निराधार है। चुनाव आयोग इस मामले की निष्पक्ष जांच करे।
इस पूरे मामले में BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) का कहना है, नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। वोटिंग के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है… मैं इसके बारे में उन्हें जानकारी देने पहुंचा था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस मामले की जांच करे। CCTV फुटेज की भी जांच हो। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है। फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #BJP #VinodTawde #Maharashtra