25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

BJP प्रत्याशी माधवी लता पर FIR दर्ज, मुस्लिम वोटर का बुर्का हटवाया, ID की चेक

Print Friendly, PDF & Email

हैदराबाद। हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा कैंडिडेट माधवी लता (Madhavi Lata) विवादों में घिर गई हैं। माधवी ने हैदराबाद (Hyderabad) के एक बूथ पर कुछ मुस्लिम महिला वोटर्स के ID मांगे। उनके चेहरे से बुर्का हटवाया और ID से मिलान की। इस पर विवाद छिड़ गया है।

यह भी पढ़ें-बिहार में हुई बूथ लूटने की कोशिश, पुलिस ने नाकाम की मंशा

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता (Madhavi Lata) के खिलाफ हैदराबाद (Hyderabad) के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले पर हैदराबाद (Hyderabad) कलेक्टर ने कहा है कि माधवी लता (Madhavi Lata) के खिलाफ धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर इस मामले पर माधवी लता (Madhavi Lata) ने कहा- मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार (candidate) को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं।

आपको बता दें माधवी लता (Madhavi Lata) हैदराबाद (Hyderabad) लोकसभा क्षेत्र के आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 के दौरे पर पहुंची थीं। उन्होंने मतदाता सूची (voter list) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां वरिष्ठ नागरिक मतदाता तो आ रहे हैं, लेकिन उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। उनमें से कुछ गोशामहल के निवासी हैं, लेकिन उनके नाम रंगारेड्डी की सूची में जोड़ दिए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #MadhaviLata #Hyderabad

RELATED ARTICLE

close button