डेस्क। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। दरअसल 2019 लोकसभा आम चुनाव (Lok Sabha election) के दौरान भाजपा (BJP) की प्रत्याशी रही जया प्रदा (Jaya Prada) पर आचार संहिता के दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे। पिछली कई तारीखों पर जया प्रदा हाजिर नहीं हुईं।
यह भी पढ़ें-यूपी राज्यसभा चुनाव में 8 सीटों पर BJP ने मारी बाजी, 2 पर सपा की विजय
बार-बार कोर्ट (court) से समन जारी हुए, इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (warrant) भी जारी हुए लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अब कोर्ट ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) को फरार घोषित कर दिया और डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाकर 6 मार्च को जया प्रदा (Jaya Prada) को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने की हिदायत दी है।
एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट (MP MLA Magistrate Court) के अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जया प्रदा को बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट ने तलब किया था। काफी समय से जयप्रदा (Jaya Prada) कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं। पुलिस द्वारा कोर्ट में बताया गया कि जया प्रदा (Jaya Prada) का मोबाइल फोन भी ऑफ है। कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई की है और साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को टीम गठित कर जया प्रदा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई की अगली तारीख 6 मार्च तय की गई है।
बहरहाल, अगर बात जया प्रदा (Jaya Prada) के फिल्मी करियर की करें तो साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरगम’ से उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा था। इससे पहले उन्होंने साउथ सिनेमा (South Cinema) में भी काम किया था। अपने पूरे फिल्मी करियर में वो अलग-अलग भाषाओं की 300 से ज्यादा पिक्चरों में काम कर चुकी हैं।
Tag: #nextindiatimes #JayaPrada #warrant #court