28.7 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

एटा में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल; थाने में हुई थी पंचायत

एटा। एटा (Etah) के थाना बागवाला क्षेत्र के राजपुर गांव में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष की पांच महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए। विवाद के पहले दोनों पक्ष थाने (police station) पहुंचे थे जहां पर दोनों पक्षों का राजीनामा (compromise) हुआ था।

यह भी पढ़ें-एटा में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां, खुलेआम बोतल में दे रहे पेट्रोल

दरअसल जमीन विवाद (land dispute) को लेकर थाना (police station) बागवाला में पंचायत हुई। पंचायत के बाद घर पहुंचते ही आरोपियों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए गए हमले में छह लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज (medical college) में भर्ती कराया गया है। थाना बागवाला के गांव राजपुर निवासी रामनरेश का गांव के ही युवक से जमीन विवाद (land dispute) है।

आपको बता दें कि मंगलवार को थाना (police station) में दोनों पक्ष में पंचायत हुई। पंचायत के बाद दोनों पक्ष गांव चले गए। देर शाम घर पहुंचते ही दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि रात में ही रामनरेश पक्ष पर गांव के ही लोगों ने हमला कर दिया। हमले में बैंकुठी देवी पत्नी रामनरेश, बेटी अंजना, निशा, प्रियंका, शिवानी, प्रशांत घायल हुए है। घायलों को मेडिकल कॉलेज (medical college) में भर्ती कराया गया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #policestation #Etah

RELATED ARTICLE

close button