एटा। एटा (Etah) में एक सड़क हादसे (road accident) में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइकों (bikes) के परखच्चे तक उड़ गए। इस दुर्घटना (accident) में महिला सहित 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक ही घर में तीन की मौत से गांव में मातम पसरा गया है।
यह भी पढ़ें-एटा: अखिलेश यादव की जनसभा में हुआ बड़ा हादसा, टूट गया पंडाल और फिर…
दरअसल एटा (Etah) के शिकोहाबाद मार्ग पर दो बाइकों (bikes) की भिड़ंत में दो मासूम सहित 4 की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायल नीरज को पता ही नहीं है कि उसकी दुनियां उजड़ गई। मेडिकल कॉलेज (medical college) से उसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। गांव गुमानपुर निवासी महावीर बृहस्पतिवार को ससुराल जसराना (Jasrana) के नगला रंजीत में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बाइक से गांव वापस आ रहे थे कि बाकलपुर के पास एक अन्य बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इससे दोनों बाइकों पर सवार 6 लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज (medical college) में चार को मृत घोषित कर दिया गया।
बताया गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों (bikes) पर सवार सभी उछल कर सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। घायल नीरज को मेडिकल कॉलेज (medical college) से आगरा रेफर किया गया। जबकि दूसरे घायल का कॉलेज में ही उपचार चल रहा है। वहीं सामने वाली बाइक (bikes) पर सवार जलेसर के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह हैप्पी का भतीजा ललित और उसका मित्र राजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह ने बताया कि बाइक (bikes) पर सवार इन लोगों में से किसी के पास भी हेलमेट नहीं था। अगर यह हेलमेट लगाए होते तो शायद किसी की जान बच जाती। वहीं पोस्टमार्टम (post -mortem) पर मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी सहित अन्य लोग जा पहुंचे और दोनों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #etah #accident #bikes