27 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस, जानें कौंन किस पर पड़ा भारी

Print Friendly, PDF & Email

अमेरिका। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव से पहले बहुप्रतीक्षित प्रेसिडेंशियल डिबेट (debate) में मंगलवार रात कमला हैरिस (Kamala Harris) और डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए। कभी कमला (Kamala Harris) हावी होती दिखीं तो कभी ट्रंप। मंच पर आते ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से हाथ मिलाया।

यह भी पढ़ें-फिर से बाल-बाल बचे ट्रंप! चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने किया ढ़ेर

फिर अगले 90 मिनट तक उन्होंने (Kamala Harris) उनके आपराधिक दोषसिद्धि और कोविड से निपटने के तरीके की आलोचना की। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका (America) के इतिहास में पिछले आठ सालों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने हाथ नहीं मिलाया है। हैरिस (Kamala Harris) ने कहा, अब पन्ना पलटने का समय आ गया है। बहस (debate) शुरू होने के बाद दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया।

डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस (Kamala Harris) ने ट्रंप पर हमारे लिए सबसे खराब अर्थव्यवस्था छोड़ने का आरोप लगाया। कमला ने कहा कि वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। अमेरिका (America) के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की योजना सिर्फ उनके पास है। इस डिबेट (debate) में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मौजूदा बाइडेन सरकार पर देश में महंगाई के सबसे बुरे दौर का आरोप लगाया। उन्होंने कई बार बाइडेन की चीन नीति को लेकर कमला हैरिस पर निशाना साधा।

कमला हैरिस (Kamala Harris) ने चीन को लेकर ट्रंप पर भी कटाक्ष किया। ट्रंप ने अपराध नियंत्रण पर बाइडेन प्रशासन के रिकॉर्ड पर हमला बोला। इस पर हैरिस ने कहा- यह टिप्पणी एक ऐसे व्यक्ति द्वारा की जा रही है, जिस पर कई बार आपराधिक आरोप लग चुके हैं। ट्रंप (Donald Trump) ने तुरंत 13 जुलाई को अपनी हत्या के प्रयास का जिक्र किया। कहा- शायद उन्हीं बातों की वजह से मेरे सिर में गोली लगी हो। आप लोग मुझे लोकतंत्र के लिए खतरा कहते हैं। वास्तव में आप लोग ही लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

Tag: #nextindiatimes #KamalaHarris #DonaldTrump

RELATED ARTICLE

close button