27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

Olympic में महिला मुक्केबाज का पुरुष से कराया मैच, मच गया बवाल

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलिंपिक 2024 (Olympic) के बॉक्सिंग मैच में गुरुवार को उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब एक महिला बॉक्सर (boxer) महज 46 सेकंड बाद रोते हुए बीच ही मुकाबला छोड़कर चली गई। इटली की एंजेला कैरिनी (Angela Carini) न सिर्फ रोते हुए मैच छोड़कर चली गईं, बल्कि उन्होंने विरोधी बॉक्सर से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-Paris Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज

इसी के साथ पेरिस ओलिंपिक (Olympic) में ‘लिंग जांच’ विवाद खड़ा हो गया। यह पूरा मामला अल्जीरियाई की बॉक्सर (boxer) इमान खलीफ से जुड़ा है। जो पिछले साल जेंडर टेस्ट में फेल हो गई थीं। दरअसल पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को अल्जीरिया की 25 वर्षीय इमान खलिफ और इटली की एंजेला कैरिनी (Angela Carini) के बीच मुकाबला हुआ। 66 किलोग्राम वर्ग का यह मुकाबला एक मिनट भी नहीं चला लेकिन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय जरूर बन गया।

ओलंपिक 2024 (Olympic) में हुए इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी निराशा जताई है। हरजभन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ये गलत है। इस मैच की समीक्षा ओलंपिक (Olympic) समिति को करनी चाहिए। भज्जी ने इस मैच को ओलंपिक के लिए ब्लैक डे भी करार दिया है। इसके अलावा जेके रोलिंग, कंगना रानौत जैसी सेलेब्रिटी ने इस मैच की आलोचना की है और इटली की एंजेला कारिनी (Angela Carini) का पक्ष लिया है।

एंजेला कैरिनी (Angela Carini) ने 46 सेकंड की मुक्केबाजी के बाद मुकाबले से नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही इमान खलिफ को विजेता घोषित कर दिया गया और वह पेरिस ओलंपिक (Olympic) के अगले दौर में पहुंच गईं। लेकिन खुद को महिला कहने वाली अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ अपने लिंग को लेकर विवादों में आ गई हैं। दरअसल वह एक ट्रांसजेंडर हैं जो 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए लिंग पात्रता मानदंड को पूरा नहीं कर पाई थी और बाहर हो गई थी।

Tag: #nextindiatimes #Olympic #AngelaCarini #boxer

RELATED ARTICLE

close button