टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme Note 70T को एक लिथुआनियाई रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिसमें इसके मेजर स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन डिटेल सामने आई है। ये हैंडसेट Unisoc T7250 चिपसेट और 4GB RAM के साथ आ सकता है। जानकारी के अनुसार फोन में रिंग फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा सेटअप होगा। Realme की Note सीरीज का लेटेस्ट ऑफरिंग Note 60X था, जो दिसंबर 2024 में Unisoc T612 SoC और 4GB RAM के साथ लॉन्च हुआ था।
यह भी पढ़ें-नए इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स के साथ आ रही देश की सबसे सस्ती 7-सीटर
Realme Note 70T में Unisoc T7250 प्रोसेसर हो सकता है। ये भी बताया गया है कि फोन में 4GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है। हालांकि Realme के इस रूमर्ड स्मार्टफोन का Android वर्जन क्या होगा, ये नहीं बताया गया। इसके अलावा हैंडसेट में 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल होगा। रूमर्ड Note 70T में 6,000mAh की बैटरी भी देखी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए Realme Note 70T में डुअल-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा। हालांकि, सेकेंडरी कैमरा के स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट नहीं किए गए। तस्वीरों से पता चलता है कि Note 70T में रिंग लाइट-स्टाइल फ्लैशलाइट भी होगा। हैंडसेट में टियर-ड्रॉप स्टाइल नॉच हो सकता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।

Realme का ये रूमर्ड हैंडसेट डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आ सकता है। रिटेलर की वेबसाइट की लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि Note 70T एक 4G हैंडसेट होगा। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 5.4, और Wi-Fi मिल सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक फोन में IP64 रेटिंग होगी, जो धूल और नमी से प्रोटेक्शन देगी। लिस्टिंग में Realme Note 70T के डायमेंशन्स भी बताए गए हैं। ये हैंडसेट 161.7mm x 74.7mm x 7.6mm का हो सकता है और इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है। इस स्पेसिफिकेशन्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक बजट फ्रेंडली फोन होगा।
Tag: #nextinidiatimes #RealmeNote70T #Technology