फतेहपुर। शहर के पुरानी तहसील स्थिति नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय में सोमवार को दोपहर निरीक्षण में पहुंचीं जिलाधिकारी (DM) सी इंदुमती (C. Indumati) उस समय आग बबूला हो गईं जब पीएम आवास शहरी के सर्वेयर अतुल कुमार डीएम (DM) को सामने से धक्का देकर भागने लगा।
यह भी पढ़ें-एटा में पति ने कोर्ट के गेट पर पत्नी को पीटा, हुआ गिरफ्तार
पुलिस कर्मियों (Police) ने इन्हें पकड़ा और पीछे कर दिया। गुस्से में आई डीएम (DM) ने सर्वेयर को थप्पड़ मारा और डाटते हुए कहा कि महिला को धक्का मारता है। डीएम (DM) के थप्पड़ जड़ने के बाद सोशल मीडिया (social media) में एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें पीछे खड़े सर्वेयर को पीठ में थप्पड़ जड़ना ही दिख रहा है। हालांकि इस वीडियो में डीएम (DM) स्वयं सर्वेयर को डांट कर कह रहीं है कि एक महिला अधिकारी धक्का मार रहा है।
डीएम (DM) की नाराजगी के बाद सर्वेयर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंगलवार को इस सर्वेयर के खिलाफ प्रभारी पीओ डूडा ने कार्यालय में अनावश्यक घुसने और डीएम (DM) को धक्का मारने के लिए कोतवाली (police station) में तहरीर भी दी है। सर्वेयर अशोक कुमार ने यह स्वीकारा कि डीएम के छापा मारने की जानकारी के साथ वह जल्दबाजी में बाहर निकल रहा था तभी गैलरी में खड़ी डीएम के धक्का लग गया। शख्स ने कहा कि वह डर के कारण भागने लगा। इसके लिए वह डीएम से माफी मांग ली है।

आपको बता दें कि 2012 बैच की IAS असफर सी. इंदुमती मूल रूप से तमिलनाडु राज्य के पूलमपट्टी गांव की रहने वाली हैं। एक अक्टूबर 1984 को जन्मी सी. इंदुमती ने बीई (ईईई) में डिग्री हासिल की है। UPSC परीक्षा में 151वीं रैंक हासिल करने वालीं IAS सी. इंदुमति (C. Indumati) फतेहपुर की डीएम (DM) और कलेक्टर बनने से पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक थीं। बता दें कि 2016 से 2017 के बीच सी. इंदुमति (C. Indumati) फतेहपुर की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) भी रह चुकी हैं।
Tag: #nextindiatimes #DM #police #CIndumati