31.9 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

सिद्धार्थनगर में यूरिया की कमी से किसान परेशान, सपा ने किया प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में यूरिया खाद की कमी से किसान परेशान हैं। यूरिया खाद की क्राइसिस के चलते किसानो की बढ़ी दुश्वारियां , बिगड़ता सामाजिक समरसता और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सपाइयों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में यूरिया की कमी से हाहाकार मचा है। कई किसान लंबी लाइनों में खड़े हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश सरकार माता प्रसाद पाण्डेय , जिलाध्यक्ष लालजी यादव पूर्व सपा विधायक कपिलवस्तु विजय पासवान की अगुवाई में जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग जिला मुख्यालय के विजय पैलेस पर इक्ट्ठा हुए।

वहीं से एक बड़ी रैली के रूप में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार को किसान व जन विरोधी बताया। उधर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने सरकार से पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति की मांग की है।

आपको बता दें Siddharthnagar जिले में यूरिया की किल्लत इतनी ज्यादा है कि किसान सुबह से ही दुकानों पर पहुंच जाते हैं। गर्मी और तेज धूप में भी किसान खाद के लिए कतार में खड़े हैं।किसानों ने बताया कि धान की फसल में सिंचाई के बाद यूरिया खाद तुरंत डालना जरूरी है। समय पर खाद नहीं मिलने से पौधों की वृद्धि और उपज प्रभावित होती है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #SamajwadiParty

RELATED ARTICLE

close button