नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) संगठन ने आज ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है। किसान (Farmer) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने की लगातार मांग कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में किसान ट्रैक्टर मार्च (tractor march) निकाल रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से इसकी शुरूआत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-29 फरवरी तक टला किसानों का दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर पर कैंडल मार्च आज
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में आज हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला (tractor march) बनाई जाएगी। मार्च को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस सप्ताह, किसानों (Farmer) के दो अतिरिक्त समूह भारतीय किसान यूनियन (BKU) टिकैत और बीकेयू लोकशक्ति के बैनर तले न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने वाले कानून की मांग को लेकर नोएडा से दिल्ली तक मार्च करेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह दो किसान (Farmer) समूहों, भारतीय किसान परिषद और अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एनटीपीसी नोएडा (NTPC Noida) के पास और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय के सामने शहर में विरोध प्रदर्शन करने के बाद आया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान (Farmer) यूनियन टिकैत गुट द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च (tractor march) और अग्रिम आदेश होने पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है।

ऐसे में गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway), लुहारली टोल प्लाजा आदि पर ट्रैफिक जाम लग सकता है। ऐसे में कई रूट्स पर डायवर्जन किया गया है। पुलिस ने कहा है कि लोग मेट्रो से यात्रा करें।
Tag: #nextindiatimes #farmer #tractormarch #yamunaexpressway