मुंबई। अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस से हमेशा से चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। इस बार एक्ट्रेस ने 3डी फ्लावर ड्रेस (3D flower dress) में वाकई में अपने फैंस का दिल जीतने का काम किया है। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का यह मैजिकल बटरफ्लाई (butterflies) थीम गाउन खूब लाइक बटो रहा है।
यह भी पढ़ें-‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दूसरे दिन लगा दी हाफ सेंचुरी, जानें वर्ल्डवाइड कमाई
हमेशा अपने आउटफिट से लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) की 3D गाउन ने इवेंट में खूब जलवा बिखेरा। लॉन्ग ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में अदाकारा बिल्कुल बगीचा बनकर पहुंची थी। उनकी ड्रेस (3D flower dress) में ग्रीन पत्तियों के साथ ही येलो फ्लावर भी लगे हुए थे। जो ड्रेस (dress) में टीजिंग फैक्टर एड करते हुए नजर आए। उनकी ड्रेस को सौरभ श्वेता गुरमीत कौर और सौरभ सिंह रावत ने डिजाइन किया था।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2024/05/image-26-1024x576.png)
उर्फी (Urfi Javed) की ड्रेस की खास बात ये थी कि इसे फैशन सेंस के साथ ही टेक्निक से भी डिजाइन किया गया था। क्योंकि गाउन पर लगी पत्तियों को 3 और 4 के सेट में बनाया गया। हर एक सेट में एक पत्ती ऐसी थी जो खुलकर बंद हो सकती थी, जिसमें आर्टिफिशियल तितलियां (butterflies) रखी गई। अब जैसे ही अदाकारा ताली बजाती है तो ये पत्तियां खुलती हैं और इनमें से तितलियां बाहर निकलती हैं। जिन्हें देखकर लगता है कि एक्ट्रेस खुद अपनी ड्रेस (3D flower dress) से रंग बिरंगी तिततियां उड़ा रही हो।
उर्फी (Urfi Javed) ने अपनी हैवी ड्रेस की ब्राइटनेस को बरकरार रखने के लिए एक्सेसरीज (accessories) मिनिमल ही सिलेक्ट की। उन्होंने गले में एक स्मॉल पेंटेड लगी चनी और दोनों हाथों में गोल्डन रिंग पहनी थी। दीवा ने हाई बन और हैवी पार्टी मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया। उर्फी (Urfi Javed) इस आउटफिट में अपने स्टाइल से बाकी हसीनाओं को मात देती नजर आईं।
Tag: #nextindiatimes #UrfiJaved #3Dflower #dress