23 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

फेमस टीवी एक्टर नितिन चौहान का अचानक हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। गुरुवार को मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान (Nitin Chauhan) का निधन हो गया है। ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) और स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) के इस एक्टर की उम्र महज 35 साल थी। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे। एक्टर नितिन (Nitin Chauhan) की इतनी कम उम्र में निधन से हर कोई सदमे में है।

यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

नितिन (Nitin Chauhan) की अचानक मौत से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। नितिन के निधन की खबर सुनकर फैन्स सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर (actor) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पुरानी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह बहुत बुरी खबर है, मुझे यकीन नहीं हो रहा। दूसरे ने लिखा कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, मुझे यकीन नहीं हो रहा।

‘दादागिरी 2’ रियलिटी शो जीतकर अपनी पहचान बनाने वाले नितिन चौहान (Nitin Chauhan) ने गुरुवार को मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके को-स्टार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने एक्टर के निधन की पुष्टि की है। इसके अलावा उन्होंने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। नितिन ने एमटीवी का ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ (Splitsvilla) जीता था। नितिन का आखिरी शो 2022 में सब टीवी पर ‘तेरा यार हूं मैं’ था। क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला के अलावा नितिन ने जिंदगी डॉट कॉम और फ्रेंड्स जैसे शो में भी काम किया है। ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) से भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

अभिनेता के पिता को उनकी मौत की सूचना दी गई और उसके बाद वे मुंबई पहुंच गए हैं। शव को अलीगढ़ लाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक हर एंगल से जांच की बात कही जा रही है। नितिन के पूर्व को-स्टार विभूति ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि नितिन (Nitin Chauhan) ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #NitinChauhan #CrimePatrol

RELATED ARTICLE

close button