मुंबई। तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का सोमवार को सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार की तरफ से इस दुखद खबर की पुष्टि कर दी गई है। जाकिर हुसैन की मौत इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़े की गंभीर बीमारी) की परेशानियों के कारण हुई है। वो दो हफ्ते से हॉस्पिटल (hospital) में एडमिट थे और तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में थे। वो 73 साल के थे।
यह भी पढ़ें-सिंगर दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट पर बजरंग दल ने काटा बवाल, दिया ये अल्टीमेटम
इससे पहले 15 दिसंबर की रात को फैमिली ने मौत की खबरों का खंडन किया था। उनकी बहन खुर्शीद ने बताया था कि उनकी सांसें चल रही हैं, लेकिन हालत नाजुक है। उनकी सेहत के लिए दुआ करें। पर 16 दिसंबर की सुबह जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 15 दिसंबर की देर रात को खबर फैल गई कि जाकिर हुसैन अब नहीं रहे।
इसके बाद श्रद्धांजलि देने वाले पोस्ट की सोशल मीडिया (social media) पर बाढ़ आ गई। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर स्पोर्ट्स और कई नेताओं ने भी X पर दुख व्यक्त किया। जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की मौत से मनोरंजन जगत में भी मातम पसर गया है। करीना कपूर, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख और भूमि पेडनेकर समेत कई मशहूर हस्तियों ने दिवंगत तबला वादक (Zakir Hussain) को श्रद्धांजलि देत हुए उनको याद किया है।
जाकिर (Zakir Hussain) का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लारक्खा कुरैशी था और वो भी तबला वादक थे। उनकी मां का नाम बावी बेगम था। उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद 1973 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया। उन्हें भारत सरकार ने 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा। उन्होंने इसी साल फरवरी में तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी जीते थे।
Tag: #nextindiatimes #ZakirHussain #SanFrancisco