32.6 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

अपने ही बैंड से निकाले गए थे मशहूर सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न, जानें क्या थी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क। हैवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के फ्रंट मैन कहे जाने वाले सिंगर और सॉन्ग राइटर ओजी ऑस्बॉर्न (Ozzy Osbourne) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। ओजी ऑस्बॉर्न पिछले काफी समय से पार्किंसंस नामक बीमारी से गुजर रहे थे, जिसे हिंदी में ‘कंपावत’ भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-हॉलीवुड से पहले बॉलीवुड में बनी थी ‘सुपरमैन’, हीरोइन ने निभाया था किरदार

‘मेटल के गॉडफादर’ कहे जाने वाले ओजी ऑस्बॉर्न (Ozzy Osbourne) का निधन उनके 5 जुलाई को ब्लैक सब्बाथ के साथ बर्मिंघम के विला पार्क में हुए आखिरी शो के कुछ दिन बाद ही हुआ। अपनी लिगेसी हेवी मेटल आन्दोलन को ट्रिब्यूट देते हुए ओजी ने ब्लैक रंग के आइकॉनिक थ्रोन पर बैठकर अपना आखिरी शानदार शो किया था। ब्लैक सब्बाथ के फ्रंट मैन को फैंस प्यार से ‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’ भी कहते थे।

साल 1968 में ओजी ऑस्बॉर्न (Ozzy Osbourne) ने इस बैंड की स्थापना की थी और 1970 में उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘नेवर से डाई’ बनाया था। उनके लोकप्रिय एल्बम में पैरानॉयड, मास्टर ऑफ रियलिटी और सब्बाथ ब्लडी सब्बाथ शामिल है। हालांकि साल 1979 में ओजी को शराब और नशीले पदार्थों की लत की वजह से इस बैंड से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने 1980 में ब्लिजार्ड ऑफ ओज के साथ सोलो अपना करियर की दोबारा शुरुआत की और 13 स्टूडियोज एल्बम बनाए।

ओजी ऑस्बॉर्न का WWE के साथ भी गहरा नाता रहा। उन्होंने रेसलमेनिया 2 में कैप्टन लू अल्बानो के साथ मिलकर ब्रिटिश बुलडॉग्स को मैनेज किया। इस दौरान ब्रिटिश बुलडॉग्स ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 2000 के दशक में ओजी कई बार WWE में आए। कभी उन्होंने अपना नया गाना गाया तो कभी मंडे नाइट रॉ के स्पेशल गेस्ट होस्ट बने।

Tag: #nextindiatimes #OzzyOsbourne #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button