नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तारीखों के ऐलान में कुछ ही समय और बाकी है। अब से थोड़ी देर में इस बार के आम चुनाव (election) के तारीखों का ऐलान होना है। इस बीच मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने आज राजनीति में एंट्री कर ली। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
यह भी पढ़ें-हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे ने दिया इस्तीफा
ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें आगामी चुनावों (election) के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वो पार्टी की स्टार चुनाव (election) प्रचारक हो सकती हैं। भाजपा (BJP) में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा (BJP) में शामिल हो रही हूं।

पार्टी मुख्यालय में भाजपा (BJP) नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि वह उनके नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होकर खुश हैं। प्रसिद्ध पार्श्व गायक, जिन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी सहित अपने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा (BJP) में शामिल हुए।

अनुराधा (Anuradha Paudwal) हिंदी सिनेमा जगत की बहुत ही चर्चित गायिका हैं। उनके भजन गायकी की दुनिया में डंका बज रहा है। उन्होंने कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं। साल 1973 में उन्होंने अपने गायन करियर की शुरूआत की थी। अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने उस दौर में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ में अपनी आवाज दी थी। बता दें, ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों के लिए अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) को फिल्म फेयर अवार्ड (Filmfare Award) से सम्मानित किया गया।
Tag: #nextindiatimes #AnuradhaPaudwal #BJP #ELECTION