28.1 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

मशहूर एक्टर बाला हुए गिरफ्तार, वाइफ और बेटी ने ही लगाया ये गंभीर आरोप

मुंबई। मलयालम (Malayalam) फिल्म इंडस्ट्री में जब से हेमा कमेटी (Hema Committee) रिपोर्ट के तहत आरोपों का खुलासा हुआ है, तब से कई नामी सितारों की पोल खुल गई है। इस इंडस्ट्री के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन पर एक्ट्रेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। अब इसी सिनेमा (cinema) के नामी एक्टर बाला (Bala) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-फेमस एक्टर का 61 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

एक रिपोर्ट के अनुसार बाला (Bala) को उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश (Amrita Suresh) और उनकी बेटी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ बेटी को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप है। सोशल मीडिया (social media) पर एक्टर के खिलाफ उनकी बेटी ने यह आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें जुविनाइल जस्टिस (Care and Protection of Children) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक्टर बाला (Bala) की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी जेजे एक्ट और नारीत्व का अपमान करने के लिए गैर जमानती धारा के तहत की गई है।

बता दें कुछ वक्त पहले मलयालम एक्टर बाला (Bala) पर उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश ने घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था। अमृता (Amrita Suresh) का कहना था कि पति की हिंसा और मारपीट की वजह से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो गई थी, जिसके लिए उन्हें लगातार अपना इलाज कराना पड़ रहा था। एक्टर बाला (Bala) पर लगे एक्स वाइफ के बाद यह मामला यहीं नहीं थमा। एक्टर की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्टर ने फेसबुक लाइव करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद ठहराया।

Tag: #nextindiatimes #Bala #AmritaSuresh #actor

RELATED ARTICLE

close button