20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

एविन लुईस-शाई होप की विस्फोटक पारी, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रौंदा

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। एविन लुईस (Evin Lewis) और शाई होप (Shai Hope) के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से वेस्‍टइंडीज ने शुक्रवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच (T20 International match) में इंग्‍लैंड (England) को एक ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से मात दी। यह मुकाबला दोनों टीमों के बल्‍लेबाजों ने खास बनाया। इस मैच में कुल 440 रन बने और 32 छक्‍के लगे।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

बता दें कि सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड (England) ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। वेस्‍टइंडीज (West Indies) ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज का अंतर 1-3 से कम किया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।

इससे पहले लगातार तीन मैचों में उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। वेस्‍टइंडीज (West Indies) को जीत दिलाने में अहम भूमिका ओपनर्स एविन लुईस (68) और शाई होप (54) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बैटर्स ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी करके 219 रन के लक्ष्‍य को आसान बना दिया।

इसके बाद कप्‍तान रोवमैन पॉवेल (38) और शेरफेन रदरफोर्ड (29*) ने मिलकर कैरेबियाई टीम को जीत दिलाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्‍लैंड (England) की तरफ से रेहान अहमद ने तीन विकेट झटके। जॉन टर्नर को एक सफलता मिली। यह वेस्‍टइंडीज के लिए इसलिए भी खास जीत रही क्‍योंकि उसने अपने घर में टी20 इंटरनेशनल (T20 International) इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्‍य का सफल पीछा किया।

Tag: #nextindiatimes #England #T20International

RELATED ARTICLE

close button