23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

‘EVM से होती है धांधली…’, एलन मस्क ने कहा- वोटिंग मशीन पर भरोसा नहीं

Print Friendly, PDF & Email

पेंसिल्वेनिया। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े किए हैं। मस्क का कहना है कि वोटिंग मशीनों (voting machines) से चुनाव में धांधली होती है। उन्होंने मतपत्रों (ballots)से चुनाव कराने की मांग की। उनका कहना है कि मैं खुद तकनीक से जुड़ा हूं। यही वजह है कि कंप्यूटर (computer) प्रोग्राम पर अधिक भरोसा नहीं कर सकता। इसे हैक करना आसान है।

यह भी पढ़ें-Haryana Elections 2024: बागियों ने ही बढ़ाई टेंशन, मनाने में जुटी भाजपा

एक रिपोर्ट के मुताबिक उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) ने पेंसिल्वेनिया के एक टाउन हॉल में वोटिंग मशीन (voting machines) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। मस्क ने अपने संबोधन में डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों को फिलाडेल्फिया और एरिजोना में रिपब्लिकन की हार से जोड़ा।

उन्होंने कहा कि डोमिनियन वोटिंग मशीनों (voting machines) का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया और मैरिकोपा काउंटी में किया जाता है। मगर बहुत सी अन्य जगहों पर नहीं किया जाता है। क्या यह एक संयोग की तरह नहीं लगता? मस्क ने कहा कि देश भर में मतपत्रों से चुनाव होने चाहिए। मतपत्रों की गिनती भी हाथ से होनी चाहिए। एलन मस्क (Elon Musk) ने जिस डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीन का उल्लेख किया है, उस पर पिछले साल फॉक्स न्यूज ने वोटों में हेराफेरी का आरोप लगाया था।

हालांकि बाद में न्यूज चैनल पर कंपनी ने मानहानि का मुकदमा किया और मामला 787 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर खत्म हुआ। मस्क (Elon Musk) के बयान के बाद डोमिनियन के प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि डोमिनियन फिलाडेल्फिया काउंटी की सेवा नहीं करती है। हमारी मतदान प्रणाली पहले से ही मतदाता द्वारा सत्यापित कागजी मतपत्रों पर आधारित है। कागजी मतपत्रों (ballots) की हाथ से गिनती और ऑडिट ने बार-बार साबित किया है कि डोमिनियन मशीनें सटीक परिणाम देती हैं।

Tag: #nextindiatimes #ElonMusk #ballots

RELATED ARTICLE

close button